इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
नई दिल्ली: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. शुक्रवार को उन्होंने PM मोदी के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. नेतन्याहू का यह ट्वीट दोनों देशों के बीच लगातार बेहतर होते संबंधों को दर्शाता है.उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर किये अपने ट्वीट में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सबसे अच्छा दोस्त भी बताया है. इजरायल के प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे बहुत अच्छे दोस्त नरेंद्र मोदी और अतुल्य भारत की जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई. आपके पास गर्व करने के लिए बहुत कुछ है’.