आ गई मृत चीता उदय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
श्योपुर। दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क में लाए गए चीता ‘उदय’ की मौत मामले में किसी चूक की बात सामने नहीं आई है। मौत हृदय द्वारा प्रभावी ढंग से न सिकुड़ने व रक्त के सामान्य संचरण में ठहराव होने की वजह से हुई। विशेषज्ञों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत चीते के फेफड़े और दिल में पैथालाजिकल घाव भी पाए गए। संदेह है कि चीता ने बाड़े में मौजूद हिरण का शिकार करने के दौरान जो मेहनत की थी, वह इसका कारण हो सकता है। इसे ही पैथालाजिकल घाव कहा जा रहा है।
छह साल की उम्र के ‘उदय’ ने कूनो नेशनल पार्क में बने बाड़े में 23 अप्रैल को अचानक दम तोड़ दिया था। मौत के पीछे हृदयाघात या जहरीले कीड़े के काटने की आशंका जताई जा रही थी, सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हृदयाघात के ही संकेत मिले, हालांकि अभी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है। फिर भी अधिकारी मौत के पीछे किसी चूक की बात