जिया खान सुसाइड केस में फैसला थोड़ी देर में
अभिनेत्री जिया खान (Jia Khan) आत्महत्या मामले में मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत शुक्रवार को फैसला सुनाएगी। अभिनेता सूरज पंचोली (Suraj Pancholi) पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। जिया खान ने अपने जुहू स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी। CBI ने दावा किया कि आत्महत्या से पहले जिया खान ने सुसाइट नोट में सूरज पर शारीरिक शोषण, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए।