GHKKPM Spoiler Alert: मेंटली डिस्टर्ब हुआ विराट!, दिल पर पत्थर रख सई ने लिया ये फैसला
शो गुम है किसी के प्यार में में इस वक्त काफी दिलचस्प मोड़ आ चुका है. विराट ने सई को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज करने का प्लान बनाया था. वहीं बेचारे का प्लान धरा का धरा ही रह गया. विराट ने सई और अपने लिए अंगूठियां भी बनवा ली थीं जिसमें उन दोनों के नाम के पहले अक्षर थे, लेकिन सई ने वो देखने से भी इनकार कर दिया और सीधे मुद्दे पर आकर अपनी बात कह डाली.
विराट को सई ने कर दिया साफ इनकार
विराट का सेटअप देख कर सई अंदर से काफी खुश हो जाती है. लेकिन वह कर्तव्य के हाथों मजबूर होती है. वह विराट की आंखों में प्यार देख पाती है लेकिन बाद में वह विराट को शादी से इनकार कर देती है. विराट हैरान रह जाता है. वह कहता है कि तुम शादी से मना क्यों कर रही हो. तो सई बताती है कि वह दूसरी औरत नहीं बनना चाहती. ऐसे में विराट उसे साफ करता है कि सई कभी दूसरी औरत नहीं हो सकती. वह यह भी बताता है कि पाखी और उसके बीच पति पत्नी वाला रिश्ता नहीं है. लेकिन सई नहीं मानती और तुरंत वहां से बाहर निकलकर ऑटो पकड़ती है और अपने बाबा के पास जाती है.
भटकी हुई सई को बाबा दिखाएंगे राह
अब आने वाले एपिसोड में सई को रोते बिलकते दिखाया जाएगा ऐसे में वह अपने बाबा के पास पहुंचेगी और अपने मन की शंकाओं के बारे में उनसे बात करेगी. ऐसे में बाबा कहेंगे बाड़ा तू क्या चाहती है, तुझे कैसा लगा जब विराट ये सब कह रहा था. ऐसे में सई बताती है कि उसे मन के कोने में कहीं बहुत अच्छा लगा था. क्योंकि उसने भी हमेशा विराट से ही प्यार किया.
ऐसे में अब सवाल उठता है कि जब सई और विराट दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं तो सई मना क्यों कर रही है? क्या सई विराट को शादी से मना कर ठीक कर रही है, क्या सई अब सत्या को अपना हमसफर बनाएगी? ये जानना काफी दिलचस्प होगा.