MP Election 2023: पांच नंबर विधानसभा इस बार डेंजर जोन में, भाजपा लगा सकती है नए चेहरे पर दांव

20 साल से पांच नंबर विधानसभा क्षेत्र पर भाजपा का कब्जा रहा है। लगातार चार बार इस सीट से महेंद्र हार्डिया चुनाव जीते है, लेकिन इस बार यह सीट डेंजर जोन में मानी जा रही है। पिछले चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सत्यनारायण पटेल की हार सिर्फ 1100 वोटों से हुई थी। पांच साल वे इसी क्षेत्र में सक्रिय रहे है।
भाजपा की चौथी सूची में इस सीट को होल्ड पर रख दिया गया। इससे यह तय है कि भाजपा इस बार पांच नंबर सीट पर नए चेहरों पर दांव लगा सकती है, हालांकि इस सीट पर दावेदारों की कमी नहीं है।
पांच नंबर विधानसभा वोटरों के लिहाज से भी बड़ी विधानसभा है। खजरान और आजाद नगर जैसे मुस्लिमबाहुल्य इलाकों में कांग्रेस का तगड़ा वोटबैंक है। पिछले चुनाव की मतगणना में हार्डिया 10 हजार वोटों से आगे थे, लेकिन अंतिम दो राउंडों में आजाद नगर वार्ड की वोट गिरे गए तो 9 हजार की लीड कम हो गई थी और हार्डिया किनारे पर चुनाव जीत पाए थे।
गोमा की फेल, पंचम की फेल, सोमनाथ की चाल, नेहरु नगर जैसे क्षेत्रों में भाजपा की पैठ है। इन इलाकों पर कैलाश विजयवर्गीय का भी प्रभाव है,क्योकि पहले यह दो नंबर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा थे। परिसीमन के बाद ये पांच नंबर विधानसभा में जुड़े।
नए दावेदार टिकट की दौड़ में
इस सीट पर दावेदारों की दौड़ में भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी है। उन्होंने ज्यादातर भाजपा पार्षदों को भी साध लिया है। गौरव के अलावा नानूराम कुमावत, मुकेश राजावत भी टिकट मांग रहे है। पहले यह कयास भी लगाए जा रहे थे कि विधायक रमेश मेंदोला की सीट बदलकर भाजपा उन्हें पांच नंबर में भेज सकती है, लेकिन दो नंबर से उनका टिकट फायनल होने के बाद अब भाजपा पांच नंबर में स्थानीय उम्मीदवार पर ही फोकस कर रही है।