सस्ते घर की ICICI बैंक लाया जबर्दस्त स्कीम, घर बैठे कर सकेंगे फ्लैट के दर्शन
नई दिल्ली: सबसे पहला ‘Home Utsav’ एग्जीबिशन मुबई-पुणे क्षेत्र में शुरू किया गया है. जिसमें 60 प्रॉपर्टी डेवलपर्स के 100 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स मौजूद है, इसके अलावा ICICI बैंक बैंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली-NCR और गुजरात में भी ‘Home Utsav’ का आयोजन करेगा. घर खरीदना चाहते हैं, लेकिन सोच रहे हैं कि सस्ता होम लोन (home loan) कहां मिलेगा, तो आप जैसे खरीदारों के लिए ICICI बैंक ने ‘Home Utsav’ की शुरुआत की है. इस एग्जीबिशन के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप अपने घर या ऑफिस में बैठे-बैठ ऑनलाइन ही सारी प्रॉपर्टीज के दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए आपको www.homeutsavicici.com पर जाना होगा.ये एक डिजिटल प्रॉपर्टी एग्जीबिशन (A Digital Property Exhibition) है. इसमें आपको देश के लगभग सभी बड़े शहरों के अच्छे रियल एस्टेट डेवलपर्स के प्रोजेक्ट्स देखने को मिलेंगे.
जो भी ग्राहक इस एग्जीबिशन के जरिए प्रॉपर्टी खरीदेंगे, उन्हें ICICI बैंक की तरफ से कई तरह के बेनेफिट्स दिए जाएंगे.
‘Home Utsav’ एग्जीबिशन की खासियत
1. पूरे देश में बड़े बड़े रियल एस्टेट डेवलपर्स के प्रोजेक्ट्स होंगे
2. इस एग्जीबिशन से घर खरीदने पर होम लोन की ब्याज दरों पर छूट मिलेगी
3. स्पेशल प्रोसेसिंग फीस होगी
4. डिजिटल तरीके से होम लोन मिलेगा
5. डेवलपर्स के एक्सक्लूसिव डिस्काउंट भी मिलेंगे
6. अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए अतिरिक्त बेनेफिट्स दिए जाएंगे. आपको बैंक के इंस्टा और प्री-अप्रूव्ड लोन प्रोडक्ट्स मिलेंगे.