पुलिस ने 176 नशीले कैप्सुल के साथ गिरफ्तार किया 34 वर्षीय शख्स
पुलिस ने 176 नशीले कैप्सुल के साथ गिरफ्तार किया 34 वर्षीय शख्स
रेणुकाजी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
NEWS Himachal
संगड़ाह 01 मार्च, 2023
पुलिस थाना रेणुकाजी के अंतर्गत आने वाली जामूकोटी पंचायत के गांव क्यारटा-पिपलटी के राम पाल पुत्र सायल सिंह को पुलिस ने 176 नशीले कैप्सूल अथवा ड्रग्स के साथ रंगे हाथों धर दबोचा। बुधवार सांय गिरफ्तार 34 वर्षीय उक्त आरोपी सूत्रों के अनुसार नशे की इस खेप को इसी इलाके के ग्राहकों को सप्लाई करना चाहता था, मगर तब तक पुलिस को भनक लग गई। डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि, एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज इस मामले की तहकीकात जारी है और हर पहलू पर नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि, पुलिस इन दिनों इलाके में अवैध नशे के धंधेबाजों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है और आम लोगों से भी ऐसे लोगों की सूचना देने की अपील की जा रही है।