Digital Payments: भारत डिजिटल लेनदेने के मामले में नया रिकॉर्ड , इतने हुए लेनदेन कि कई मशीन से भी गिनें तो बीत जाएंगे साल!
भारत डिजिटल लेनदेने के मामले में नया रिकॉर्ड बना रहा है. दुनिया में यूपीआई से सबसे ज्यादा पेमेंट भारत में किया जाता है. इसी के मद्देनजर, भारत ने अब नया रिकॉर्ड बनाया है. यूपीआई और कार्ड से एक साल के दौरान भारत ने रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की है. बेंगलुरु टॉप पर है, जिसने सबसे ज्यादा डिजिटल पेमेंट किया है.
वर्ल्डलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु ने 2022 में 6500 करोड़ रुपये के 29 मिलियन लेनदेन दर्ज किया है. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर दिल्ली है, जहां 5000 करोड़ रुपये के 19.6 मिलियन लेनदेन दर्ज किया. इसके बाद मुंबई में 4950 करोड़ रुपये के 18.7 मिलियन लेनदेन हुए. रिपोर्ट में कहा गया है कि नंबर 4 पर पुणे 3280 करोड़ रुपये के 15 मिलियन डिजिटल लेनदेन के साथ और चेन्नई 3,550 करोड़ रुपये के 14.3 मिलियन लेनदेन के साथ है.
कितने ट्रिलियन रुपये का हुआ लेनदेन
इंडिया डिजिटल पेमेंट्स एनुअल रिपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपीआई, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स— मोबाइल और प्रीपेड कार्ड जैसे पेमेंट मोड्स ने 149.5 ट्रिलियन रुपये के 87.92 अरब लेनदेन हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, UPI से वैल्यूम में 74.05 बिलियन ट्रांजैक्शन और 126 ट्रिलियन रुपये का लेनदेन हुआ है. पिछले साल 2022 में 2021 की तुलना में 91 फीसदी की वैल्यूम में और 76 फीसदी की बढ़ोतरी वैल्यू आफ टर्म में हुई है.
इन जगहों पर ज्यादा हुआ डिजिटल ट्रांजेक्शन
रिपोर्ट में बताया गया है कि किराना स्टोर, रेस्तरां, कपड़ा, फार्मेसी और मेडिकल, होटल, रिटेल ज्वेलरी, स्पेशल रिटेल, घरेलू उपकरण और डिपार्टमेंटल स्टोर जैसे अक्सर फिजिकल बिजनेसमैन कैटेगरियों का दौरा मात्रा के मामले में 43 प्रतिशत से ज्यादा हुआ है. प्राइस के मामले में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.