आज से बदल गया RBI विनियमित बाजारों में कारोबार का समय, अब महामारी से पहले वाले समय पर ही होगी ट्रेडिंग
नई दिल्ली। Reserve Bank of India (भारतीय रिजर्व बैंक) ने उन बाजारों की ट्रेडिंग टाइमिंग महामारी से पहले जैसे समय पर कर दिया है जिसका विनियमन वह खुद करता है। आरबीआई विनियमित बाजारों में आज से 9 बजे से कारोबार शुरू हो गया है। इससे पहले आरबीआई विनियमित ट्रेडिंग 10 बजे सुबह शुरू हुआ करती थी।
इस निर्णय के बारे में सूचित करते हुए आरबीआई ने कहा कि ‘पाबंदियों में दी गई छूट और विभिन्न ऑफिस में लोगों के क्रियाकलापों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि विनियमित वित्तीय बाजारों के खुलने के समय को महामारी से पहले के समय 9.00 बजे सुबह कर दिया जाए।’
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए आरबीआई द्वारा विनियमित विभिन्न वित्तीय बाजारों के खुलने का समय 7 अप्रैल 2022 को बदल दिया गया था। महामारी के दौरान परिचालन के स्थान भी बदल गए थे और स्वास्थ्य जोखिम भी बढ़ गया था।
इन बाजारों का विनियमन करता है RBI
RBI कॉल/नोटिस/टर्म मनी, सरकारी प्रतिभूतियों में मार्केट रेपो, सरकारी प्रतिभूतियों में ट्राई-पार्टी रेपो, कॉमर्शियल पेपर और सर्टिफिकेट्स ऑफ डिपॉजिट, कॉरपोरेट बॉन्ड्स के रेपो, केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों, स्टेट डेवलपमेंट लोन्स और ट्रेजरी बिल्स, विदेशी मुद्रा/भारतीय रुपया कारोबार जिनमें फॉरेक्स डेरिवेटिव्स भी शामिल है और रूपी इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स का विनियमन करता है।
आरबीआई विनियमित बाजारों में ट्रेडिंग का नया समय
कॉल/नोटिस/टर्म मनी – 9.00 बजे सुबह से 3.30 बजे तक
सरकारी प्रतिभूतियों में मार्केट रेपो – 9.00 बजे सुबह से 2.30 बजे तक
सरकारी प्रतिभूतियों में ट्राइ-पार्टी रेपो – 9.00 बजे सुबह से 3.00 बजे तक
कॉमर्शियल पेपर और सर्टिफिकेट्स ऑफ डिपॉजिट – 9.00 बजे सुबह से 3.30 बजे तक
कॉरपोरेट बॉन्ड में रेपो – 9.00 बजे सुबह से 3.30 बजे तक
सरकारी प्रतिभूतियां (केंद्र सरकार की प्रतिभूतियां, स्टेट डेवलपमेंट लोन्स और ट्रेजरी बिल्स) – 9 बजे सुबह से 3.30 बजे तक
विदेशी मुद्रा/भारतीय रुपया कारोबार फॉरेक्स डेरिवेटिव्स सहित – 9.00 बजे सुबह से 3.30 बजे तक
रूपी इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स – 9.00 बजे से 3.30 बजे तक