दान के नाम पर जुटाया 18 94 करोड़ चंदा खर्च 1 9 करोड़ किए
मुंबई : अभिनेता सोनू सूद के ठिकानों को 4 दिनों से खंगाल रहे आयकर विभाग ने शनिवार को उन पर विदेशी चंदे मे घालमेल का आरोप लगाया है आयकर की जांच में सामने आया है कि सोनू सूद फाउंडेशन नामक संस्था जुलाई 2020 मे रजिस्टर्ड हुई और तब से 1 अप्रैल 2021 तक इसे चैरिटी के नाम पर 18.94 करोड़ रुपए का चंदा मिला जबकि इसमें खर्च महज 1.9 करोड़ रुपए हुए बाकी 17 करोड़ संस्था के खाते में जमा है आयकर विभाग के मुताबिक लखनऊ में सोनू सूद की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में ₹175 करोड रुपए के फर्जी बिलिंग के सबूत भी उसके हाथ लगे हैं बोगस शब्दों में 65 करोड़ की अनियमितता भी पकड़ी है वहीं विदेशी अंशदान विनियम अधिनियम का उल्लंघन कर 2.1 करोड़ रुपए विदेशी चंदा भी लिया
1.8 करोड़ नगद जप्त
11 बैंक लॉकर सील
आयकर विभाग ने अभिनेता सोनू सूद के ठिकानो पर छापे में 1.8 करोड़ रुपए नगद जप्त किए है वही 11 बैंक लॉकर्स को भी सील किया है कुछ ऐसे सबूत मिले हैं कि कर चोरी के लिए खातों में पेशेवर रसीदो को छिपाकर लोन की तरह दिखाया गया