जब जैकी दादा अपने बीड़ू अंदाज में देने लगे जीवन का ज्ञान… वायरल हुआ एक्टर का ये बिंदास वीडियो

नई दिल्ली। एक्टर जैकी श्रॉफ अपनी स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उनकी स्टाइल के ही लाखों लोग दीवाने हैं और उनके बोलने का स्टाइल बेहद खास है। इन दिनों ट्विटर पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसनें वो अपने बीड़ू अंदाज नें जीवन का ज्ञान दे रहे हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को काफी लोगों ने शेयर किया है और इसे पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में जैकी श्रॉफ हाथ में रूमाल लेकर जीवन के बारे में बता रहे हैं कि आखिर सभी को जाना है, जो आएगा वो जाएगा, इसलिए चिंता करने की कोई बात नहीं है।
इस वीडियो में जैकी श्रॉफ कर रहे हैं, ‘पहले मां चली गईं, फिर बाबा चले गए और फिर भाई चला गया… फिर जैकी,कृष्णा और मेरी पत्नी आ गई। तीन चले गए तो तीन आ गए। ये तो चलता रहता है। आस पास के लोगों के हिसाब से अपना गम तो बहुत कम है। जो जिसके लिए पैदा हुआ, उसके साथ वो होगा। जैसे लाल फूल लाल रहेगा और पीले फूल पीले रहेगा। अगर आप रोते रहेंगे तो रोते ही रह जाएंगे… इसलिए स्माइल रखनी चाहिए फेस पर…ऐसे में अपना मेरुदंड सीधा रखना चाहिए और टेंशन नहीं लेना चाहिए।’
ऐसे पहले भी जैकी श्रॉफ के वीडियो आते रहते हैं, जिसमें एक्टर बिंदास होकर बोलते रहते हैं। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान अभी जैकी श्रॉफ घर पर नहीं है, जबकि घर से बाहर हैं। वो खंडाला फॉर्म हाउस में फंसे हुए हैं और घरवालों से दूर हैं। इससे पहले जैकी श्रॉफ ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें बताया था कि वो घर से दूर हैं, लेकिन वो रह रहे हैं। ऐसे में लोगों को भी जहां है वहां रहना चाहिए और लॉकडाउन में घर पर ही रहना चाहिए।
वहीं, उनकी पत्नी आयशा ने बताया, ‘जैकी खंडाला के फार्महाउस में कुछ नए पेड़ पौधे लगाने और प्री-मानसून वर्क करने गए थे। इस दौरान लॉकडाउन की घोषणा हो गई और वो वहीं फंस गए। लेकिन तसल्ली की बात ये है कि उनके साथ हमारा स्टाफ मौजूद है। उनके पास ताजा हवा, स्पेस और खुद की उगाई सब्जियां हैं। उनकी बिल्कुल टेंशन नहीं है वो पूरी तरह से ठीक हैं। हम उनस कॉल्स और वीडियो कॉल्स के जरिए लगातार कॉन्टेक्ट में हैं।’