HP COVID19: हिमाचल में 3 दिन में इस साल के सबसे अधिक केस, 1013 पॉजिटिव मिले, 1705 हुए एक्टिव केस

शिमला. हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बेहताशा बढ़े हैं. बीते तीन दिन में 1000 हजार मामले सामने आए हैं. बीते चौबीस घंटे में हिमाचल में 389 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. हिमाचल में प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है. हिमाचल में अब एक्टिव केस 1705 हो गए है.
हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को प्रदेश भर में 4734 सैंपल लिए गए थे, इनमें 389 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक 144 केस सीएम सुक्खू के जिले हमीरपुर में मिले हैं. इसके अलावा, कांगड़ा में 66, मंडी 54, सोलन में 29 और शिमला में 21 संक्रमित मिले हैं.
तीन दिन में एक हजार मामले
हिमाचल प्रदेश में बीते 3 दिन में 1013 केस मिले हैं. लगातार सैंपलिंग बढ़ने से कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ी है. बीते 10 दिन में हिमाचल में 2100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. हिमाचल के जिला मंडी में कोरोना के 323 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा, कांगड़ा 301, हमीरपुर 358, शिमला 175, बिलासपुर 151, सोलन 102, सिरमौर 90, चंबा 76 किन्नौर 17, लाहौल स्पीति 8 और ऊना में 27 सक्रिय मरीज हैं.
सीएम ने लोगों से की अपील
हिमाचल में लगातार बढ़ते मामलों को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से कोरोना नियमों की पालना की अपील की है. सीएम ने कहा कि लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. बता दें कि हिमाचल में कोरोना से अब 4196 लोगों की मौत हो चुकी है. सूबे में 309798 केस रिपोर्ट हुए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 70 हजार के करीब कोरोना मामले रिपोर्ट हुए हैं.