7.21 ग्राम चिट्टे के साथ दो लोग गिरफ्तार
7.21 ग्राम चिट्टे के साथ दो लोग गिरफ्तार
कालका झुग्गी के रहने वाले दोनों काफी समय से हिमाचल की सीमा में आकर चिट्टा/हैरोइन की अवैध खरीद फरोख्त का धंधा कर रहे थे
NEWS Himachal
परवाणू 04 अप्रैल, 2023
परवाणू थाना के अंतर्गत 7 .21 ग्राम चिट्टे के साथ दो लोगों के पकडे जाने का मामला प्रकाश में आया है | पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सुचना मिली की हिमाचल टूरिज्म ढाबा के समीप , रेन शैल्टर सेक्टर -१ परवाणु में एक युवक व युवति बैठे हुए हैं, जो दोनों कालका झुग्गी के रहने वाले हैं तथा दोनों काफी समय से हिमाचल की सीमा में आकर चिट्टा/हैरोइन की अवैध खरीद फरोख्त का धंधा कर रहे है | जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर वर्षा शालिका में एक युवक व युवति बैठे थे | पूछने पर युवक ने अपना नाम रेशम (राहुल) पुत्र धन सिंह रिहाइश भैरों की सेर झुग्गी झोंपड़ी राम बाग रोड़ कालका नजद शनि मन्दिर तहसील कालका, जिला पंचकुला हरियाणा उम्र 16 वर्ष बताया वहीँ युवती ने अपना नाम शिवानी ( ईशा) पुत्री राकेश कुमार रिहाइश भैरों की सैर झुग्गी झोंपड़ी राम बाग रोड़ कालका नजद शनि मन्दिर तहसील कालका, जिला पंचकुला हरियाणा उम्र 16 वर्ष बताया | जिसके बाद पुलिस ने राहुल द्वारा उठाए गए कैरी बैग की तलाशी ली जिसमे एक रुमाल के अन्दर करंसी नोट 500 X 7 = 3500, 200 X 3 = 600, 100 X 3 = 300 कुल = 4400/- रू0, एक लिप बाम हिमालया, एक डिजिटल कांटा व एक पारदर्शी प्लास्टिक पाऊच के अंदर 7.21 ग्राम हेरोइन चिटटा बरामद हुआ। डीएसपी प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पकडे गए दोनों आरोपितों ने अपनी उम्र 16 वर्ष बताई थी परन्तु जांच के बाद पता चला है की लड़की 18 वर्ष से अधिक है | इस कारण लड़के को उसके माता पिता के सपुर्द किया गया व लड़की पर मामला दर्ज किया गया है | प्रणव ने चिंता जाहिर करते हुए कहा की बच्चों द्वारा नशे के कारोबार को बढ़ने से रोकने के लिए समाज को भी आगे आना चाहिए | उन्होंने लोगों से अपील की है की कोई भी नशे का कारोबार करता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दें जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा |