असद के एनकाउंटर पर राजनीतिक बयान बाजी
लखनऊ 13 अप्रैल 2023. उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गुरुवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के फरार बेटे असद और उसके साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया। इस एनकाउंटर के बाद यूपी सरकार के खिलाफ राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ और हैदरबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने असद एनकाउंटर पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे धार्मिक भेदभाव करार दिया। उन्होंने गुरुवार को कहा, “बीजेपी (BJP) महजब के नाम पर एनकाउंटर करती है। कोर्ट और जज किस लिए हैं? अदालतों को बंद कर दो। क्या बीजेपी वाले जुनैद और नासिर के मारने वालों को भी गोली मारेंगे, नहीं क्योंकि ये मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हैं।”