इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा
:समर्थकों का आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हमला
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद PTI समर्थकों ने मुल्क के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन किए। समर्थकों ने रावलपिंडी में आर्मी हेडक्वार्टर और लाहौर में आर्मी कमांडर्स के घरों पर हमला किया। लाहौर में फौज के एक कमांडर के घर को तहस-नहस करने के बाद आग के हवाले कर दिया गया। कुछ और फौजी अफसरों के घर पर हमले हुए हैं।
इस्लामाबाद, कराची, गुजरांवाला, फैसलाबाद, मुल्तान, पेशावर और मर्दन में भी हिंसा हुई है। इस्लामाबाद और पेशावर में धारा 144 लगा दी गई है। इमरान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार किया। उन पर 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वे 2 मामलों में जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे थे। उन्हें 50 अरब रुपए से ज्यादा के अल-कादिर ट्रस्ट स्कैम केस में गिरफ्तार किया गया है।