ऑस्ट्रेलियाई CEOs से मिले PM मोदी:कहा- मैं आसानी से संतुष्ट होने वाला इंसान नहीं
, PM अल्बनीज से संबंधों को बेहतर करने पर होगी बात
सिडनी9 मिनट पहले
22 मई को सिडनी एयरपोर्ट पर इंडियन हाईकमीशन के अफसरों ने PM मोदी का स्वागत किया। –
22 मई को सिडनी एयरपोर्ट पर इंडियन हाईकमीशन के अफसरों ने PM मोदी का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने कई कंपनियों के CEOs से बात की। इनमें ऑस्ट्रेलिया सुपर के CEO पॉल श्रोडर, फोर्टेस्क्यु फ्युचर इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. एंड्रयू फॉरेस्ट और हैनकॉक प्रोस्पेक्टिंग की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जीना रिनेहार्ट शामिल रहीं। पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
इससे पहले सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई अखबार को दिए इंटरव्यू में PM मोदी ने कहा कि वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं। इसमें डिफेंस और सुरक्षा संबंध शामिल हैं, ताकि इंडो-पैसेफिक क्षेत्र को बेहतर बनाया जा सके।