पंचायत के हर खर्चे की जानकारी मोबाइल पर
25 अप्रैल 2023 भोपाल.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रीवा में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में समावेशी विकास पर केंद्रित नौ अभियानों की शुरुआत की। इसकी वेबसाइट और मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया। इस वेबसाइट (https://akam-samveshivikaas.nic.in ) और अभियान की रीयल टाइम निगरानी होगी, जबकि जन भागीदारी सुनिश्चित करने और इसका रिकॉर्ड रखने के लिए ‘समावेशी विकास’ मोबाइल ऐप भी तैयार किया गया है। ऐप से आम लोग भी इन अभियानों पर अनुभव और राय/प्रतिक्रियाएं साझा कर पाएंगे। इनमें अभियानों से संबंधित गतिविधियों, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की जानकारी भी उपलब्ध होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ई-ग्राम स्वराज– GeM इंटीग्रेटेड पोर्टल का शुभारंभ भी किया गया है। इससे पंचायतों के माध्यम से होने वाली खरीद की प्रक्रिया, सरल और पारदर्शी बनेगी। इससे अब पंचायतों को कम कीमत में सामान मिलेगा और स्थानीय छोटे उद्योगों को भी अपना सामान बेचने का एक सशक्त माध्यम मिल जाएगा। दिव्यांगों के लिए ट्राइसाइकिल हो या बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी चीजें, पंचायतों को ये सब सामान, इस पोर्टल पर आसानी से मिलेगा। इसके जरिए देश की 2 लाख से ज्यादा पंचायतों को योजना बनाने से लेकर खर्चे की निगारानी में काफी मदद मिलेगी।
ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्रालय के मुताबिक ‘स्वामित्व-मेरी संपत्ति, मेरा हक’ योजना के तहत देश भर में अगस्त 2023 तक स्वामित्व योजना के तहत डेढ़ करोड़ अधिकारों का रिकॉर्ड-संपत्ति कार्ड बनाना है। 31 मार्च 2023 तक दो लाख 39 हजार गांवों में ड्रोन सर्वेक्षण का काम पूरा हो चुका है। राज्यों और सर्वे ऑफ इंडिया के बीच समन्वय के साथ करीब 74 हजार गांवों के लिए एक करोड़ 24 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड तैयार कर ली गई