प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटिश पीएम सुनक को किया फोन
नई दिल्ली 14 अप्रैल 2023. बैशाखी की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से फोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन में रह रहे भारतवंशियों को बैशाखी की बधाई दी और दोनों देशों के आपसी संबंधों पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने ब्रिटेन में सक्रिय भारत-विरोधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई किये जाने का आग्रह किया। उन्होंने आर्थिक अपराधियों को संरक्षण दिये जाने पर आपत्ति जताते हुए उनके प्रत्यर्पण में सहयोग किये जाने की मांग रखी। भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने इन सभी मुद्दों पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। पीएम सुनक ने भारत की अध्यक्षता में चल रहे G20 सम्मेलन के लिए ब्रिटेन के पूर्ण समर्थन की बात को भी दोहराया।