बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने को तैयार नीतीश कुमार की पार्टी भोले उनके सांसद
नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी के सांसद ने बजरंग दल पर बैन लगाने की मांग कर दी है. जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार (Kaushlendra Kumar) ने बुधवार (3 मई) को बयान दिया कि भगवान राम के नाम पर बजरंग दल (Bajrang Dal) सहायक बन रहे हैं. भगवान राम के नाम पर भीड़ इकट्ठा होती है तो गलतफहमी में कोई घटना घटती है. ऐसे संगठन को बंद करना चाहिए.
सम्मानजनक लोगों को ही इजाजत दी जाए: जेडीयू सांसद
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि उन्होंने तो डीएम से कहा है कि कोई भी रैली आदि निकले तो सम्मानजनक लोगों को ही इजाजत दी जाए, लेकिन यह नहीं हो कि पटना से लोग शामिल हो जाएं. कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि वह नालंदा में बजरंग दल को बैन कर देंगे. दरअसल, बुधवार को मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जिले में आपदा विभाग को लेकर जिला स्तरीय बैठक बुलाई थी. इसमें नालंदा सांसद और विधायक समेत कई लोग मौजूद रहे थे. सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी. बैठक के बाद मीडिया को कौशलेंद्र कुमार ने बयान दिया.