शाहरुख ने कहा था-आर्यन को जेल में मत डालना
:वो टूट जाएगा, NCB के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े ने हाईकोर्ट में पेश की चैट
मुंबई30 मिनट पहले
समीर वानखेड़े ने कोर्ट में बताया कि शाहरुख खान ने उन्हें पहला मैसेज 3 अक्टूबर 2021 को किया था। – Dainik Bhaskar
समीर वानखेड़े ने कोर्ट में बताया कि शाहरुख खान ने उन्हें पहला मैसेज 3 अक्टूबर 2021 को किया था।
आर्यन ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल चीफ समीर वानखेड़े ने शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में शाहरुख खान से हुई चैट पेश कीं। इसमें शाहरुख वानखेड़े से कह रहे हैं कि उनके बेटे को जेल में ना डाला जाए। समीर वानखेड़े ने अपने खिलाफ CBI एक्शन को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई है।
वानखेड़े ने 2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे कॉर्डेलिया क्रूज में रेव पार्टी की सूचना मिलने के बाद छापेमारी की थी। यहां से आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद आर्यन 27 दिन तक आर्थर रोड जेल में थे। आर्यन के खिलाफ पुख्ता सबूत न मिलने की वजह से कोर्ट ने उन्हें 28 अक्टूबर को बेल दी और 30 को वो जेल से बाहर आए थे।