सीएनजी ₹8 सस्ती
नई दिल्ली 8 अप्रैल 2023. सीएनजी और पीएनजी उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने की केंद्र सरकार की संशोधित गाइडलाइन सामने आने के बाद ऊर्जा क्षेत्र में काम कर रही निजी कंपनियों द्वारा काम घटने का सिलसिला शुरू हो गया है।
ताजा खबर यह है कि महानगर गैस लिमिटेड (MGL) के बाद अब गौतम अदाणी की कंपनी अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) भी दाम घटा दिए हैं। ATGL ने सीएनजी में 8.13 प्रति किलोग्राम और पीएनजी में 5.06 प्रति एससीएम की कमी की है। नई कीमतें 8 अप्रैल रात 12 बजे से लागू हो गई हैं।