26/11 हमले के आतंकी की पाकिस्तानी जेल में मौत
लश्कर-ए-तैयबा का मेंबर था अब्दुल सलाम भुट्टावी; UN ने घोषित किया था आतंकी
लाहौ
ये तस्वीर आतंकी अब्दुल सलाम भुट्टावी की है। उसे 2020 में साढ़े 16 साल की सजा सुनाई गई थी।
2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों की प्लानिंग में शामिल अब्दुल सलाम भुट्टावी की पाकिस्तान की जेल में हार्ट अटैक से मौत हो गई। वो पंजाब प्रांत के शेखपुरा जेल में टेरर फंडिंग के मामले में सजा काट रहा था। 2020 में उसे लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद के बहनोई अब्दुल रहमान मक्की के साथ साढ़े 16 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। भारत की इंटेलिजेंस एजेंसियों ने भी भुट्टावी की मौत की पुष्टि की है।