Bansuri Swaraj : सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज की BJP में एंट्री ,सियासी पारी शुरू
BJP की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज की राजनीति में एंट्री हो गई है। उन्हें दिल्ली में बीजेपी लीगल सेल का सह संयोजक (Co-convenor) बनाया गया है। बांसुरी पिछले 16 साल से कानूनी पेशे मे हैं और क्रिमिनल लॉयर हैं। 2007 में वो काउंसिल ऑफ दिल्ली में नामांकित हुई थीं। इंग्लिश लिट्रेचर में बीए ऑनर्स के बाद उन्होने आगे की पढ़ाई लंदन के बीपीपी लॉ स्कूल और ऑक्सफोर्ड से की है। फिलहाल वे प्राइवेट प्रैक्टिस कर रही हैं और इसी के साथ हरियाणा के लिए एडिशनल एडवोकेट जनरल के तौर पर भी काम कर रही हैं।
बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्णकालिक प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद प्रदेश इकाई में अपनी पहली नियुक्ति में बांसुरी स्वराज को जिम्मेदारी देते हुए कानूनी प्रकोष्ठ का सह-संयोजक नियुक्त किया। शुक्रवार को जारी एक पत्र में सचदेवा ने कहा कि उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी और उम्मीद है कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस नियुक्ति के बाद बांसुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा और वीरेंद्र सचदेवा का आभार जताया है। उन्होने कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे ये जिम्मेदारी सौंपी गई।
बांसुरी में उनकी मां सुषमा स्वराज की झलक दिखती हैं। सभी जानते हैं कि सुषमा स्वराज न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया की सबसे चर्चित और शक्तिशाली और लोकप्रिय राजनेताओं में शुमार रही हैं। अपने लंबे राजनीतिक करियर में उन्होने विभिन्न भूमिकाओं को बेहतरीन ढंग से संभाला। विदेश मंत्री रहने के दौरान उन्होने दुनियाभर में रहने वाले भारतीयों की जरूरत पड़ने पर त्वरित सहायता की। जून 2017 में सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया था कि अगर आप आप मंगल ग्रह पर भी फंस गए हैं तो वहां भी भारतीय दूतावास मदद करेगा। इसके बाद लोगों ने उन्हें काफी सराहा था। 6 अगस्त 2019 को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। अब उनकी बेटी बांसुरी स्वराज की सियासी पारी शुरू हो गई है और सभी को उम्मीद है कि वो अपनी मां की विशिष्टताओं को आगे लेकर जाएंगीं।