Election Results 2023: पीएम मोदी का त्रिपुरा, मेघायल और नगालैंड चुनाव रिजल्ट पर पहला बयान, क्या कुछ बोले?
त्रिपुरा, मेघायल और नगालैंड के चुनाव नतीजे करीब-करीब आ चुके हैं. त्रिपुरा में पार्टी पूर्ण बहुमत से लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है तो वहीं नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन ने बाजी मारी है. हालांकि मेघालय के चुनाव नतीजों ने बीजेपी को थोड़ा निराश किया है. अकेले दम पर लड़ी बीजेपी को 2 सीटें मिली है और एक पर आगे है.
इन चुनाव नतीजों पर प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने तीनों राज्यों की जनता को धन्यवाद कहा. पीएम मोदी ने कहा, ”धन्यवाद त्रिपुरा! यह प्रगति और स्थिरता के लिए वोट है. बीजेपी राज्य के विकास के पथ को बढ़ावा देना जारी रखेगी. जमीनी स्तर पर शानदार प्रयासों के लिए मुझे सभी त्रिपुरा बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गर्व है.”
पीएम मोदी ने आगे एक और ट्वीट कर लिखा कि मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने मेघालय में बीजेपी समर्थन किया है. हम मेघालय को विकास के पथ पर बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे और राज्य के लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के किए गए प्रयास के लिए आभारी हूं.
पीएम मोदी ने कहा, ”मैं एनडीपीपी-बीजेपी को आशीर्वाद देने के लिए नागालैंड के लोगों को धन्यवाद देता हूं. लोगों ने राज्य की सेवा के लिए गठबंधन को एक बार फिर से जनादेश दिया है. डबल इंजन की सरकार प्रदेश की प्रगति के लिए काम करती रहेगी. मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के लिए उनकी सराहना करता हूं जिन्होंने ये परिणाम सुनिश्चित किया.”