बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में श्रद्धालुओं का महासैलाब

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रविवार को श्रद्धालुओं का महासैलाब बाबा बालकनाथ की नगरी में उमड़ा। बाबा बालकनाथ के दरबार में रविवार की बात की जाए तो तकरीबन 50 हजार के करीब श्रद्धालु यहां पर नतमस्तक होने के लिए पहुंचे। पूरे बाबा बालकनाथ की नगरी श्रद्धालुओं से भरी हुई थी हर तरफ जय बाबेरी ही सुनाई दे रहा था। बाबाजी के दरबार में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उसी को मद्देनजर रखते हुए मंदिर प्रशासन के द्वारा उचित कदम उठाए गए थे। सात से आठ घंटे लाइनों में लगने के पश्चात श्रद्धालुओं को बाबा बालकनाथ का दीदार हो रहा था। शनिवार देर शाम से ही श्रद्धालु लाइनों में शुरू लगने शुरू हो गए थे पूरी बाबाजी की नगरी श्रद्धालुओं से चकाचक भरी हुई थी। शनिवार देर शाम को बारिश भी हुई पर श्रद्धालुओं की आस्था बारिश में भी उन्हें रोक न सकी।
बारिश होने के बावजूद बाबाजी के दरबार में श्रद्धालु आते रहे। मंदिर अधिकारी धर्मपाल नेगी श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा के अलावा एसएचओ बड़सर एवं प्रभारी पुलिस चौकी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। लाइनों में श्रद्धालु बाबा बालकनाथ का भजन गाते गाते पहुंच रहे थे। जानकारी देते हुए अधिकारी धर्मपाल नेगी ने बताया कि बाबा के दरबार में रविवार को हुई गणना के अनुसार 1840430 रुपए का चढ़ावा प्राप्त हुआ। इसमें 12 लाख 67540 रुपए चढ़ावे के रूप में एवं 5 लाख 72 हजार 890 रुपए दान के रूप में प्राप्त हुए वहीं बाबा बालक नाथ के दरबार में 65 ग्राम 930 मिलीग्राम चांदी का भी चढ़ावा। यहां पर अर्पित किया गया विदेशी मुद्रा की बात की जाए तो इंग्लैंड 110 अमेरिका आठ यूरो 120 कनाडा 215 यूएई ग्राम 40 कतर रियाल 56 एवं सऊदी अरब रियाल पांच डॉलर का चढ़ावा श्रद्धालुओं के द्वारा यहां पर अर्पित किया गया।