डायनमिक युवा मंडल नाहन के सौजन्य से सिरमौर युथ एंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा सिरमौर के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए “खेल खेलों, नशा छोड़ो-खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा”
डायनमिक युवा मंडल नाहन के सौजन्य से सिरमौर युथ एंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा सिरमौर के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए
“खेल खेलों, नशा छोड़ो-खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा”
सिरमौर कप क्रिकेट “खेल खेलों, नशा छोड़ो-खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा
NEWS Himachal
नाहन 02 मार्च, 2023
सिरमौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आज चौथा दिन प्रतियोगिता का आज के मुख्य अतिथि प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी रूपेंद्र ठाकुर, विशेष अतिथि पार्षद नगर परिषद नहान योगेश गुप्ता, पार्षद राकेश गर्ग ,पार्षद मोनटी गर्ग, पार्षद वीरेंद्र पासी ,पार्षद कुमारी श्रुति, सी.ए.नाहन प्रमोद ठाकुर इत्यादि
आज के मैच पहला मैच शिलाई पैंथर व नहान इलेवन के बीच खेला गया जिसमें शीलाई पैंथर 49 रन से विजय रही दूसरा मैच डी.सी इलेवन व एम. सी. इलेवन के बीच खेला गया जिसमें एम.सी.इलेवन 6विकेट से विजय रही तीसरा मैच एम.डी. सी.सी.सीयू. व टीम माफिया के बीच खेला गया जिसमें एम.डी. सी.सी.सीयू 6 रन से विजय रही चौथा मैच एफ.सी.सी कफोटा व महादेव इलेवन के बीच खेला गया जिसमें महादेव इलेवन 29 रन से विजय रही पांचवा मैच पी. सी. सी. हरिपुरधार व सैंधार के बीच खेला गया जिसमें पीसीसी हरिपुरधार 8 विकेट से विजय रहा
छटा मैच पी. वी ब्रदर्स व सोलन वॉरियर्स के बीच खेला जिसमे पी. वी ब्रदर्स 10 विकेट से विजय रहा
सातवा मैच जौनसार बाबर व चौहान ब्रदर्स कोरग के बीच खेला गया जिसमें जौनसार बाबर 8 विकेट से विजय रहा
आठवां मैच ब्रदर्स इलेवन हरिपुरधार व सुपर बॉय के बीच खेला गया जिसका परिणाम आना बाकी है
उपस्थित आयोजक ओपी ठाकुर व योगी ठाकुर डायनामिक युवा मंडल अध्यक्ष सतीश राणा व सचिव प्रदीप शुप्टा क्लब के सदस्य धनवीर सिंह, विक्रम शर्मा, राहुल शर्मा, राजेश शर्मा , मनदीप, नीटू,तनुज, चमन, आशीष इत्यादि मौजूद रहे