हिमजन मंच संस्था नाहन द्वारा भाषा तथा संस्कृति विभाग शिमला के सौजन्य से सिरमौरी लोक गीत, नृत्य तथा स्वाग कार्यक्रम का सफल आयोजन किया
हिमजन मंच संस्था नाहन द्वारा भाषा तथा संस्कृति विभाग शिमला के सोलाप से
सिरमौरी लोक गीत, नृत्य तथा स्वाम कार्यक्रम का सफल आयोजन किया
“हिमालयन जन कल्याण” एवं संस्कृति मंच (हिमजनमंच)
NEWS himachal
नाहन 19 मार्च, 2023
नाहन डाईट में हिमजन मंच संस्था नाहन द्वारा भाषा तथा संस्कृति विभाग शिमला के सौजन्य से सिरमौरी लोक गीत, नृत्य तथा स्वाग कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आरे धीमान उप निदेशक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जबकि विशिष्ट अतिथि डीएलोओ कांता नेगी तथा प्रधान डाइट ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संस्था अपक्ष के.एस नेगी उपस्थित सभी मेहमानो तथा दर्शकों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम से की गई। तत्पश्चात स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। चार दिवसीय कार्यशाला में तैयार किया गया विशुद्ध सिर मेरी लोक नृत्य ने हाल में उपस्थित सभी दर्शको का मन मोहा, कुनेश सुडीर तथा मोनीका शमी के गीतों ने सारे पडाल को झूमने पर मजबूर किया। गीताराम, तोमर ने सामियां वेदव न जारी गीत प्रस्तुत किया । इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी कान्ता नेगी, राजीव ठाकुर लाभ गर्मा, मनीष स राजकुमार “शर्मा, संतराम शर्मा नगिन्द्र ठाकुर जयपाल, सिद्धार्थ नेगी विशाल कश्यप समेत संस्थान के लगभग 200 छात्र-छात्रार भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। केएस नेगी ने बताया कि 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस पर सांग प्रस्तुत किया जाएगा।