गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा : दतिया को बनाएंगे औद्योगिक हब, कांग्रेस पर भय और भ्रम फैलाने का आरोप

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और दतिया से बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि वो विकसित दतिया को औद्योगिक हब बनाएंगे। यहां सभी को काम मिलेगा काम।आज ग्राम चौपरा, जिगना, निचरोली, चकराम सागर, काली पहाड़ी, अगोरा, बाजनी सहित अनेक गांवों में डॉ मिश्रा ने चुनाव प्रचार किया। उन्होने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनकी दलाली बंद हो गई, उन्हें ही दतिया में डर दिख रहा है। बीजेपी शासनकाल में ये शांति का टापू बन गया है।
40 फीट लंबी माला से स्वागत
नरोत्तम मिश्रा को लोगों का खासा समर्थन मिल रहा है। वे जिस भी गाँव पहुँच रहे हैं वहा जनसैलाब उमड़ रहा है। शुक्रवार को नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम चौपरा, जिगना, निचरोली सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। जिगना गांव में पांच क्विंटल वजनी और 40 फीट की फूल माला से उनका स्वागत किया गया। यहां हुए आत्मीय स्वागत से अभिभूत डॉ मिश्रा ने कहा कि आपके इसी प्रेम की ताकत से मैं एक विकसित दतिया बना सका हूं। अब आगे हमें मिलकर दतिया को उद्योगिक हब बनाना है ताकि हर हाथ को आसानी से काम मिल सके।
बीजेपी के विकास कार्य गिनाए
डॉ मिश्रा ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब देख रहे हैं कि दतिया में विकास के रिकॉर्ड काम हुए है। आज का दतिया विकसित और विकास कि उड़ान भरता दतिया है। बिजली,पानी,सड़क सहित सभी मूलभूत सुविधाए यहां है। आने वाले समय में आपको और हमको मिलकर दतिया को औद्योगिक हब के रूप में विकसित करना है। एयरपोर्ट बनने के बाद इस काम को तेज किया जाएगा। औद्योगिक हब बनने से सभी नौजवानों को काम और हर काम के लिए नौजवान होगा। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपका आशीर्वाद बीजेपी पर बना रहे और दतिया में फिर कमल खिले। उन्होने जनता से आह्वान किया कि आपका वोट ही सपने के दतिया को उड़ान भरने के पंख देगा।