MP Elections : CM शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से लड़ेंगे चुनाव , BJP ने जारी की चौथी लिस्ट

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मध्य प्रदेश से आ रही है. इलेक्शन कमीशन की ओर से चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के लिए प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में कुल 57 नाम हैं जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई बड़े चेहरे शामिल हैं. इस सूची के जारी होने के बाद साफ हो गया है कि शिवराज सिंह चौहान बुधनी से चुनाव लड़ेंगे. मध्य प्रदेश के साथ बीजेपी ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान के उम्मीदवारों की भी सूची जारी की है.
बुधनी सीट CM का गढ़
शिवराज सिंह चौहान 2006 से बुधनी सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इस सीट पर उन्होंने पहली बार उप चुनाव में जीत हासिल की थी. नर्मदा नदी के तट पर स्थित, सीहोर जिले की बुधनी सीट सीएम शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है. उन्होंने 2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी के लिए यह सीट जीती थी. पिछले विधानसभा चुनाव में बुधनी विधानसभा सीट पर शिवराज ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव को 58,999 वोटों के अंतर से हराया था.
कौन कहां से लड़ रहा है चुनाव?
शिवराज सिंह चौहान के अलावा इस सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं. पार्टी ने रेहली से गोपाल भार्गव, सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत, दतिया से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर, खुरई से भूपेंद्र सिंह, सागर से शैलेंद्र जैन, मऊगंज से प्रदीप पटेल, रीवा से राजेंद्र शुक्ल, सिवनी से दिनेश मुनमुन राय, हरदा से कमल पटेल, नरेला से विश्वास सारंग, सीहोर से सुदेश राय, इंदौर-2 से रमेश मेंदोला, इंदौर-4 से मालिनी लक्ष्मण सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
MP-छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों का ऐलान
चुनाव आयोग ने सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 17 नवंबर को मध्य प्रदेश और 7 व 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में मतदान होगा. चुनाव की तारीखें साामने आने के साथ ही दोनों प्रदेशों में आचार संहिता लागू हो गई है. इसका मतलब है कि अब सरकार न ही किसी नई परियोजना का ऐलान कर सकती है और न ही किसी प्रोजेक्ट का फीता काट सकती है.