क्रिस गेल ने IPL की दो टीमों के लिए एक पारी में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, गजब का है रिकॉर्ड

नई दिल्ली। यूनीवर्स बॉस क्रिस गेल पूरी दुनिया में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग में भी गेल ने अपना जलवा अब तक जमकर दिखाया है और कई रिकॉर्ड्स उन्होंने अपने नाम कर रखे हैं। इस लीग में अब तक कई टीमों के लिए खेल चुके क्रिस गेल सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में एक तरफ जहां नंबर वन हैं तो वहीं दो टीम यानी रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से वो एक ही पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब व रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ से IPL की एक पारी में गेल के नाम सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड
विराट कोहली की टीम बैंगलोर के लिए क्रिस गेल ने आइपीएल में लंबे वक्त तक खेला जबकि इस समय वो पंजाब टीम का हिस्सा हैं। आइपीएल की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी भी गेल ने बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए ही खेली थी। वहीं बैंगलोर की तरफ से इस लीग की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल ने अपने नाम कर रखा है।
बैंगलोर के लिए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेलते हुए क्रिस गेल ने एक पारी में 17 छक्के जड़े थे जो अब तक एक रिकॉर्ड है तो वहीं उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इसी टीम के लिए खेलते हुए 13 छक्के लगाए थे और इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बैंगलोर के लिए खेलते हुए उन्होंने एक पारी में 12 छक्के लगाए थे और वो तीसरे नंबर पर हैं। यानी बैंगलोर की तरफ से एक ही पारी में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वो पहले,दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। चौथे स्थान पर एबी हैं जिन्होंने गुजरात लायंस के खिलाफ 12 छक्के जड़े थे।
आरसीबी के लिए आइपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल – 17 विरुद्ध पुणे
क्रिस गेल – 13 विरुद्ध पुणे
क्रिस गेल – 12 विरुद्ध पंजाब
एबी डिविलियर्स – 12 विरुद्ध गुजरात लायंस
क्रिस गेल – 9 विरुद्ध पंजाब
क्रिस गेल – 9 विरुद्ध कोलकाता
युवराज सिंह – 9 विरुद्ध दिल्ली
एबी डिविलियर्स – 9 विरुद्ध पंजाब
क्रिस गेल ने पंजाब की तरफ से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक पारी में कुल 11 छक्के लगाए थे और इस टीम की तरफ से एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वो पहले स्थान पर हैं। वहीं इस मामले में पंजाब की तरफ से दूसरे नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट हैं जिन्होंने बैंगलोर के खिलाफ 9 छक्के लगाए थे।
पंजाब के लिए आइपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल – 11 विरुद्ध हैदराबाद
एडम गिलक्रिस्ट – 9 विरुद्ध बैंगलोर
ग्लेन मैक्सवेल – 9 विरुद्ध हैदराबाद
डेविड मिलर – 9 विरुद्ध हैदराबाद
ग्लेन मैक्सवेल – 8 विरुद्ध चेन्नई
वीरेंद्र सहवाग – 8 विरुद्ध चेन्नई
रिद्धिमान साहा – 8 विरुद्ध कोलकाता