ICC ODI: बेयरस्टो की टॉप 10 में हुई वापसी विराट का जलवा कायम
आईपीएल 2020 (IPL 2020) से पहले आईसीसी ने वनडे प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है. जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप स्थान बरकरार रखा है. गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने काफी लंबे अरसे से कोरोना के चलते कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है उसके बावजूद विराट कोहली का जलवा आईसीसी वनडे रैंकिंग में कामय है. जबकि इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. दरअसल बेयरस्टो को हाल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन के का इनाम मिला है. वहीं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में नंबर दो के पायदान पर काबिज हैं. दरअसल आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली (Virat Kohli) 871 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं. वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 855 अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर विराजमान हैं.
इसके अलावा लगभग 2 साल बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग टॉप 10 में दोबारा अपनी जगह बनाने वाले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टों को 3 अंको का फायदा हुआ है और वह अब 754 अंकों के साथ 10वें नंबर पर काबिज हैं. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी को भी शतक की बदौलत रैंकिंग में फायदा हुआ है. मैक्सवेल पांच पायदान की उछाल से संयुक्त 26वें जबकि कैरी 11 पायदान की उछाल से करियर के सर्वश्रेष्ठ 28वें स्थान पर पहुंच गये हैं. मालूम इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में इन दोनों कंगारू बल्लेबाजों ने शतक ठोंक कर ऑस्ट्रेलिया का वनडे सीरीज जिताई.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जमकर बोला जॉनी बेयरस्टो का बल्ला
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को समाप्त हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज को बेशक मेजबान इंग्लैंड की टीम हार गई लेकिन इस सीरीज मे इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने जमकर रन बरसाए. बेयरस्टो ने इस श्रृंखला में कुल 196 रन जोड़े और अंतिम मैच में उन्होंने 126 गेंद में 112 रन की शतकीय पारी खेली, जिससे वह शीर्ष 10 में फिर से लौटने में सफल रहे. आपको बता दें कि जॉनी बेयरस्टो की करियर वनडे रैंकिंग सर्वश्रेष्ठ 777 अंकों के साथ 2018 में 9वें पायदान पर रही थी.