IPL 2020: CSK vs SRH , बैटिंग का फैसला,सनराइजर्स ने जीता टॉस
दुबई: आईपीएल 2020 (IPL 2020) इस मैच के लिए हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. 14वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SHR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जा रहा है.
सनराइजर्स की टीम में कोई बदलाब नहीं किया गया है. जबकि चेन्नई की टीम में अंबाती रायडू, ड्वेन ब्राबो और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई, जिन्हें ऋतुराज गायकवाड़, जोस हेजलवुड और मुरली विजय की जगह शामिल किया गया है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है.
दोनों टीमें इस प्रकार-
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings Team): महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, केधार जाधव, ड्वेन ब्राबो, रवींद्र जडेजा, सैम करन, पीयूष चावला, लुंगी एन्गिडी, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर.
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad Team): डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, अब्दुल समद, टी नटराजन, प्रियम गर्ग, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद.