IPL 2022 में केएल राहुल ने 600 से ज्यादा रन बनाए और टूट गिया क्रिस गेल व डेविड वार्नर का रिकार्ड
नई दिल्ली : लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल के लिए बतौर बल्लेबाज ये सीजन काफी अच्छा रहा। बेशक उनकी कप्तानी में लखनऊ की टीम को एलिमिनेटर मैच में हार मिली और इस टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया, लेकिन इस टीम के प्रदर्शन से सबका मन जीता। एलिमिनेटर मैच में लखनऊ को 14 रन से आरसीबी के हाथों हार मिली, लेकिन टीम के कप्तान केएल राहुल ने 58 गेंदों पर 5 छक्के व 3 चौकों की मदद से 79 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की। अपनी इस पारी के दम पर राहुल ने इस सीजन में 600 रन का आंकड़ा पार कर लिया और क्रिस गेल व डेविड वार्नर का रिकार्ड तोड़ दिया।
केएल राहुल ने तोड़ा क्रिस गेल व डेविड वार्नर का रिकार्ड
केएल राहुल आइपीएल में साल 2013 से खेल रहे हैं और पिछले 9 सीजन में चार बार वो 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं। राहुल अब आइपीएल के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने चार सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है। केएल राहुल ने अब क्रिस गेल और डेविड वार्नर का रिकार्ड तोड़ दिया जिन्होंने इस लीग के तीन सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए थे।
आइपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार 600 से ज्यादा रन बनाने वाले टाप 4 बल्लेबाज-
4- केएल राहुल- (2018,20,21,22)
3- क्रिस गेल- (2011,12,13)
3- डेविड वार्नर (2016,17,19)
2- विराट कोहली (2013, 2016)
केएल राहुल का आइपीएल करियर
केएल राहुल ने साल 2018 में 659 रन, 2020 में 670 रन, 2021 में 626 रन और 2022 में 616 रन बनाए हैं। आइपीएल 2022 में केएल राहुल ने 51.33 की औसत से 15 मैचों में 616 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। इस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 103 रन रहा है वहीं राहुल के आइपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 109 मैचों में 3889 रन बनाए हैं और उनके नाम पर कुल 4 शतक दर्ज हैं।