श्रीसंत ने सचिन को ट्विटर पर दिया जवाब, बेटे अर्जुन के करियर को लेकर की भविष्यवाणी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को लेकर भविष्यवाणी की है। अर्जुन की तारीफ करते हुए उन्होंने सचिन को बताया कि वो टीम इंडिया में जरूर जगह बनाएंगे। सोशल मीडिया पर श्रीसंत ने सचिन को एक ट्वीट का जवाब देते हुए अर्जुन के टीम में जगह बनाने की बता लिखी।
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन एक तेज गेंदबाज हैं और श्रीलंका दौरे पर अंडर 19 टीम का हिस्सा रह चुके हैँ। साल 2019 में उन्हें 5 लाख रुपए देकर मुंबई टी20 की टीम आकाश टाइगर्स ने टीम में शामिल किया था। वो टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में खेल थे।
श्रीसंत ने ट्विटर पर लिखा, “सचिन पा जी बहुत शुक्रिया आपने मेरा दिन बना दिया। आपसे यह सुनकर काफी अच्छा लगा। मेरा प्यार और सम्मान घर में सभी लोगों के लिए। अर्जुन बेहतर कर रहा है यह देखकर काफी अच्छा लगता है। उनके पास काफी अच्छा एक्शन है और उनकी लय भी बहुत ही अच्छी है। वो जरूर ही भारत के लिए खेलेंगे।”