सीधी पेशाब कांड: सीएम ने सीधी पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी दशमत के पांव धोकर माफी मांगी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) से एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. वीडियो पर बवाल हुआ तो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. क्लिप में प्रवेश शुक्ला नाम का बीजेपी नेता एक आदिवासी युवक पर पेशाब करता नजर आया. फिर प्रशासन ने उसके घर पर बुलडोजर चला दिया. गुरुवार को सीधी केस के पीड़ित परिवार ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. सीएम शिवराज ने घटना के लिए आदिवासी दशमत से माफी मांगी है.
मुख्यमंत्री ने पूरी घटना पर पीड़ित परिवार से मिलकर दुख जताया. मुख्यमंत्री ने पीड़ित दशमत रावत के पेर धोकर उनका सम्मान भी किया. सीएम शिवराज ने पीड़ित परिवार से कहा कि घटना को लेकर उनका मन दुखी है. मुलाकात के बाद सीएम शिवराज के साथ दशमत सीएम हाउस से हुए रवाना हुए. दोनों एक ही गाड़ी में पौधारोपण कार्यक्रम के लिए निकले. मुख्यमंत्री ने दशमत रावत के साथ एक पौधा भी लगाया.
आरोपी नेता के घर चला बुलडोजर
आदिवासी युवक पर बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला द्वारा पेशाब करने का मामले सामने आने के बाद सरकार और प्रशासन ने भी सख्त रुख अपनाया. आरोपी के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है. घर टूटता देखकर बीजेपी नेता की मां बेहोश हो गईं. इस मामले पर अब जमकर पॉलिटिक्स भी हो रही है. कांग्रेस के नेता पीड़ित के घर पर धरना देते हुए पूरे घर को गिराने की मांग करने लगे तो वहीं बीजेपी के स्थानीय विधायक केदारनाथ शुक्ला भी पीड़ित के घर पहुंचे गए.
आरोपी प्रवेश शुक्ला का घर तोड़ने की कार्रवाई करने पहुंचे बुलडोजर को देख उनकी मां बेहोश हो गईं. साथ ही उनकी चाची का भी कुछ इसी तरह का हाल रहा. आरोपी की मां का कहना है कि बेटे ने गलत काम किया है तो उसे सजा दें, लेकिन घर न गिराएं. मैंने घर बड़ी मेहनत से बनाया है. हालांकि, प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई को जारी रखा और घर के अगले हिस्से को जमींदोज कर दिया गया. प्रशासन की टीम ने आरोपी के कुबरी स्थित मकान पर कार्रवाई की. अवैध रूप से बनाए गए निर्माण पर बुलडोजर चलाकर उसे धराशायी कर दिया गया