Share Market Today: गिरावट के बाद संभले बाजार, वोडाफोन-आइडिया में 39% की गिरावट

हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार लाल निशान में खुला, लेकिन बाद में बाजार में तेजी आ गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 59 अंकों की गिरावट के साथ 41,873 पर खुला. एजीआर पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की वजह से वोडाफोन आइडिया के शेयर में 39 फीसदी तक की जबरदस्त गिरावट आई है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)का 50 शेयरों वाला निफ्टी 28 अंकों की गिरावट के साथ 12,328.40 पर खुला. सुबह 10.30 बजे तक सेंसेक्स 86.67अंकों की बढ़त के साथ 42,019.23 पर और निफ्टी करीब 23 अंकों की बढ़त के साथ 12,378 पर पहुंच गया था. वोडाफोन आइडिया का शेयर करीब 33 फीसदी की गिरावट के साथ 4 रुपये पर पहुंच गया.
क्या है एजीआर पर निर्णय
गौरतलब है कि टेलीकॉम कंपनियों की तमाम कोशिशों के बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने इन कंपनियों की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है. 24 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया था, अब कोर्ट इसी पर कायम है और इस फैसले को रिव्यू नहीं किया जाएगा. AGR यानी एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू के तहतटेलीकॉम कंपनियों को करीब 1.40 लाख करोड़ रुपये 23 जनवरी तक चुकाने हैं. इनमें एडिशनल लाइसेंस फीस, स्पेक्रटम यूसेज, पेनाल्टीज और इंट्रेस्ट शामिल हैं.
किन शेयरों में आई तेजी
कारोबार के दौरान 475 शेयरों में तेजी और 316 शेयरों में गिरावट देखी गई. गिरने वाले प्रमुख शेयरों में एचसीएल टेक, भारती इन्फ्राटेल, वोडाफोन आइडिया, एसबीआई और यस बैंक प्रमुख रहे, जबकि बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में भारती एयरटेल, आरआईएल, विप्रो,टीसीएस और इन्फोसिस शामिल रहे.
गुरुवार को आई थी तेजी
इसके पहले गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में अच्छी तेजी देखी गई थी. अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से चल रहे ट्रेड वॉर का अंत हो चुका है. दोनों देशों ने व्यापार समझौते के प्राथमिक चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इस खबर का फायदा भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में मिला. इस वजह से सप्ताह के चौथे दिन कारोबार के दौरान गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 42059.45 अंक पर जबकि निफ्टी 12,389.05 अंक के ऑल टाइम हाई पर रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 59.83 अंक की बढ़त के साथ 41,932.56 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 12 अंक की तेजी के साथ 12,355.50 अंक के स्तर पर रहा.
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 119.00 अंकों की तेजी के साथ 15,625.23 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 113.68 अंकों की तेजी के साथ 14,647.54 पर बंद हुआ.